रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बढ़ते ठंड और गलन को देखते हुए समाजसेवी व प्रबुद्ध वर्ग के लोग असहायों को ठंड से बचाव हेतु जगह-जगह कम्बल का वितरण कर रहे हैं। इसी क्रम में रानी की सराय क्षेत्र के जाफरपुर मंे रविवार को दो सौ जरुरतमंदों को कबंल वितरित किया गया। कबंल मिलने से लोगो को ठंढ में राहत मिली। रविवार को जाफरपुर के आसपास के दो सौ जरुरतमंद लोगो को ढूंढ कर कबंल वितरित किया गया। वितरण के दौरान लोगो ने कहा कि जरुरतमंद लोगों की मदद से बड़ी कोई सेवा नहीं। इस दौरान टीपी सिंह, अजय वर्मा, प्रमोद वर्मा, दीपक, अजय, संजय, ओम प्रकाश आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा