महराजगंज, पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भाजपा का एक प्रतिनिधि मण्डल बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से मिलकर जनपद की समस्याओं से अवगत कराया साथ ही जनपद में इकोपार्क बनाने शौ सैया अस्पताल व सड़क निर्माण पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री से मिलकर भाजपा का प्रतिनिधि मण्डल ने 15 अगस्त को कोयलसा शिक्षा क्षेत्र के मगरुपुर प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक सुनील यादव व उनके साथ अन्य शिक्षक डीजे की धुन पर अखिलेश यादव का गाना लगाकर बच्चों को डांस करा रहे थे और शिक्षक ताली बचा रहे थे। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए प्रतिनिधिगण मुख्य मंत्री को अवगत कराया और शक्ति संयोजक भावाराय पुर ओंकार गोड़ का घर जियाउद्दीन द्वारा दबंगई पूर्वक ट्रैक्टर से घर गिरा दिया तथा लाटघाट प्रधान के उपर फर्जी तरिके से मुकदर्मा दर्ज किया गया। उपरोक्त घटना को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री ने उच्च अधिकारियों को एफआईआर दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करने व दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
इसके साथ ही प्रतिनिधि मण्डल ने आजमगढ़ तमसा के किनारे इकोपार्क एवं जेल की जमीन पर आडोटोरियम एवं पार्किंग तथा रेहड़ी पटरी वालों के लिए दुकान, गोपालपुर विधान सभा में तहसील निर्माण, शौ सैया अस्पताल, मेंहनगर में स्टेडियम, लालगंज पल्हना में कृषि विश्वविद्यालय, सगड़ी में शौ सैया अस्पताल, सलोना ताल में पक्षी बिहार, मुबारकपुर में मिनी स्टेडियम तथा महिला महाविद्यालय तथा कम्हरियाघाट से महराजगंज, बिलरियागंज, हाफिजपुर, बैठौली, छतवारा, मेंहनगर, मेहनाजपुर होते हुए औड़िहार तक स्टेट हाइवे बनाने एवं अन्य सड़क निर्माण, कई पौणाणिक स्थलों का जिर्णोधार हेतु प्रस्ताव प्रतिनिधि मण्डल द्वारा दिया गया जिसपर मुख्यमंत्री द्वारा उपरोक्त विकास कार्यो को जल्द से जल्द कराये जाने का आश्वासन दिया गया। प्रतिनिधि मण्डल में जिलाध्यक्ष भाजपा ध्रुव कुमार सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह व भाजना नेता सत्येन्द्र राय उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-राजनरायन मिश्र/बबलू राय