भाजपा का विकास माडल भेदभाव एवं धर्म-जाति पर आधारित-खाबरी

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी का शनिवार को जनपद में जगह-जगह स्वागत किया गया। इसके बाद नेहरू हाल के सभागार में आयोजित स्वागत अभिनंदन समारोह में पहुंचे। जहां पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
अपने स्वागत से अभिभूत प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि कांग्रेस ने पिछले 70 साल में देश में विकास को गति दी है लेकिन भाजपाई उसे बेचने में जुटे हैं। उनके विकास का माडल भेदभाव एवं धर्म-जाति पर आधारित है, जिसे जनता समझ चुकी है। कांग्रेस पार्टी देश सेवा में लगी है। राहुल गांधी की अगुवाई में पार्टी जितेगी। सदस्यता ग्रहण करने वालों में जमील अहमद वरिष्ठ अधिवक्ता हाईकोर्ट, गिरीश चतुर्वेदी उप्र कर्मचारी संगठन के नेता, पूर्व कार्यवाहक प्रमुख रामआशीष पाण्डेय के साथ सैकड़ों लोग शामिल रहे। इस अवसर पर पीसीसी सदस्य चन्द्रपाल सिंह यादव, सुनील कुमार सिंह, सुरेन्द्र सिंह, हवलदार सिंह, राना खातून, किरन भारती, शीला भारती, रीना मौर्या, ज्ञानमति मौर्य, मंसूर अहमद, मुन्नू यादव, बेलाल अहमद, समसुद्दीन अहमद एडवोकेट, श्याम देव यादव, प्रदीप यादव, बृजेश पांडेय, रामप्यारे यादव, ओमप्रकाश यादव आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता प्रभु नारायण पाण्डेय प्रेमी व संचालन तेज बहादुर यादव ने किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *