भाजपाईयों ने पं. दीनदयाल उपाध्याय को अर्पित किया श्रद्धा सुमन

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनसंघ के संस्थापक सदस्य, अंत्योदय के जनक एवं एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। क्षेत्रीय संयोजक भाजपा गोरखपुर क्षेत्र रमाकांत मिश्र ने नगर पंचायत स्थित अपने आवास पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया।
रमाकांत मिश्र ने कहा कि पंडित जी के विचारों और आदर्शों पर चलकर केंद्र एवं प्रदेश सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के विकास की दिशा में कार्य कर रही है। भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष लालगंज पुष्कर मिश्र ने भी उनके जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान पौधारोपण भी किया गया। श्रद्धांजलि अर्पण करने वालों में धीरज मिश्र, अभिषेक पांडेय, जयकिशन पांडेय, रिया पांडेय, रिंकू मोदनवाल, आनंद कुमार सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *