आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भाजपा जिला महामंत्री सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि भाजपा लालगंज की तरफ से 1380 बूथों पर कार्यकर्ताओं ने मन की बात सुनने की व्यवस्था किया था जहां पर हज़ारों की संख्या में लोगो ने टीवी, लैपटॉप, मोबाइल व रेडियो से मन की बात को सुना व प्रधानमंत्री की सराहना किया।
मन की बात में प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार जनजातीय समाज के काफी लोगों को पदम विभूषण का सम्मान मिला है जिसमें हरेराम टोटो, राम कृष्ण रेड्डी जैसे लोगों को सम्मानित किया गया है। जनजातीय समाज के लोग हमारी धरती और हमारी विरासत का हिस्सा रहे हैं। उनका योगदान हमारे लिए महत्वपूर्ण है। नक्सल इलाकों के लोगों को काफी मोटिवेट किया गया है।
उन्होंने कहा कि पद्म विभूषण से सम्मानित होने वाले लोगों में कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने संगीत की दुनिया को समृद्ध किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान गणतंत्र दिवस की चर्चा पर एक किताब मिली जिसका नाम ’इंडिया दी मदर आफ डेमोक्रेसी’ और इसमें कई बेहतरीन निबंध है, जिससे पता चलता है कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और मदर आफ डेमोक्रेसी भी है। बाबा साहब का मानना था कि भगवान बुद्ध को इसकी प्रेरणा उस समय के राजनीतिक व्यवस्थाओं से मिली होगी। तमिलनाडु का जिक्र करते हुए कहा कि वह पर एक छोटा सा और एक चर्चित गांव है उतीर मेरूर यहां 1100 से 1200 साल पहले की शिलालेख मिली जो दुनिया भर को अचंभित करता है। इसमें विस्तार से बताया गया है कि ग्राम विकास का संचालन कैसे होगा और कैसे उसको संचालित किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत देश के प्रस्ताव पर ही इस वर्ष को विश्व मिलेट्स वर्ष घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि ई-वेस्ट के माध्यम से कचरे को कंचन बनाने से कम नहीं है मुंबई में काम कर रही ईकोरिको ने मोबाइल एप्स से ई-वेस्ट को कलेक्ट करने का सटीक सिस्टम तैयार किया है यह बहुत ही सराहनीय है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय, पूर्व सांसद नीलम सोनकर, जिला महामंत्री सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष हनुमंत सिंह, जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र राय, जिला मंत्री शैलेंद्र नाथ यादव, जिला मंत्री अजय यादव, पूर्व प्रत्याशी निज़ामाबाद मनोज यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार