माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर स्थित भाजपा मंडल अध्यक्ष विमलेश पाण्डेय के कैंप कार्यालय पर बुधवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर संत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के तीन कथावाचकों को अंगवस्त्र और फूल मालाओ से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा लालगंज के जिला महामंत्री चंद्रजीत तिवारी और विशिष्ट अतिथि जिला मंत्री दिलीप सिंह रहे।
इस अवसर पर कथा वाचक पंडित धरणीधर पांडेय, पंडित अटल बिहारी पांडेय और पंडित राधेश्याम पांडेय को अंग वस्त्र और फूलमालाओं से सम्मानित करने के बाद जिला मंत्री दिलीप सिंह ने कहा कि ब्राह्मण सनातन संस्कृति और सभ्यता को कायम रखने हेतु अनादिकाल से लोगों को जागृत करते चले आ रहे। आज सनातन धर्म जो बचा हुआ है ये ब्राह्मण संत समाज और कथावाचकों की देन है। पूजा, जप तप और त्याग आदि सद्गुणों को मूर्तरूप देने का काम समाज में संत समाज ही कर सकता है। इनका सम्मान सनातन का सम्मान है।
मंडल अध्यक्ष विमलेश पांडेय ने कहा कि हमें खुशी है कि भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर संत समाज के सम्मान हेतु कार्यक्रम आयोजित कर रही है। हमारा संत समाज राष्ट्रवाद का जनक है। इसके बगैर पूरे देश में सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की परिकल्पना साकार नहीं हो सकती।
इस अवसर पर राजेश गुप्ता, सोनू सिंह, अशोक राजभर, आशीष चौबे सहित मंडल के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट-श्यामसिंह