आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भाजपा जिलाध्यक्ष सदर ध्रुव सिंह की अध्यक्षता में शिक्षक स्नातक एमएलसी चुनाव बैठक सर्किट हॉउस मंे सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री भाजपा शंकर गिरी मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि शंकर गिरी ने कहा कि आगामी शिक्षक स्नातक एमएलसी चुनाव में भाजपा का उम्मीदवार जीते इसकी तैयारी अभी से करनी है। अधिक से अधिक शिक्षकों का नाम वोटर लिस्ट में जुड़े इसके लिए सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को शिक्षकों से सम्पर्क कर उनका नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने का काम करना है। सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी इस काम में आज से ही जुट जाएं।
इस अवसर पर शिक्षक स्नातक एमएलसी चुनाव के क्षेत्रीय सहसंयोजक प्रवीण गुप्ता, ऋषिकेश दूबे, संजय राम, प्रवीण सिंह, राजेश सिंह महुआरी, शिव गोविन्द सिंह, यशवंत सिंह, विभा बर्नवाल, विनय प्रकाश गुप्ता, आनन्द गुप्ता, राजीव सिंह पप्पू, उमेश गौड़, पुरूषोत्तम सिंह, बृजेश सिंह, संतोष सिंह, अवनीश चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार