लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा शनिवार को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत मेहनगर तहसील के भंवरपुर, जामूडीह, उमरी और बनगांव में मिट्टी एकत्र करके कलश में जमा की गई।
बता दें कि मेरी माटी मेरा देश भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया अभियान है। इस का मुख्य उद्देश्य भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान वीर शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों और वीरांगनाओं को सम्मान व श्रद्धांजलि देना है। कार्यक्रम के तहत देश के विभिन्न हिस्सों से 7 हजार 500 कलश में मिट्टी एकत्र करके देश की राजधानी दिल्ली भेजी जाएगी, जिसका उपयोग दिल्ली में कर्तव्य पथ के किनारे “अमृत वाटिका” नामक एक उद्यान विकसित करने के लिए किया जायेगा। यह अमृत वाटिका देश की ताकत का प्रतीक होगी। इसी क्रम में शनिवार को उपरोक्त स्थानों पर मिट्टी एकत्र की गई जो ब्लॉक तरवां भेजी जाएगी जहां से इसे चरणबद्ध रूप से दिल्ली भेज दिया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ आमिर खान, चंद्रपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद