निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के बड़सरा खलसा गांव में मंगलवार को भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक एक धामिर्क कार्य में उपस्थित रहेंगे और समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में आईटीआई मैदान में सहभागिता करेंगे। साथ ही जनपद के कई कार्यक्रमों में उपस्थित रहकर शाम को जौनपुर में एक कार्यक्रम में होकर लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। उक्त आशय की जानकारी भाजपा नेता जयराम उपाध्याय ने दी।
रिपोर्ट-वीरेन्द्र नाथ मिश्रा