निजामाबाद अजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक ने गुरूवार को अपने गृह जनपद में अपनी निधि से बनी 25 गांव के मार्गांे का लोकार्पण किया। उन्होने बताया कि हमने दो दिन से अपने गृह जनपद में घर भरसरा खालसा पर रहकर भाजपा कार्यकर्ताओं की मांग पर 47 मार्गाे का पिछले वित्त वर्ष लोकार्पण किया है।
उन्होने कहा कि भाजपा सरकार के शासन काल में डबल इंजन की सरकार द्वारा चारों तरफ़ विकास कार्य हो रहा है। घर-घर राशन मिल रहा है। किसानों को किसान सम्मान निधि मिल रही है। सड़क रेल खेल वायुयान बिजली आदि के क्षेत्र में देश में ऐतिहासिक विकास कार्य हुआ है। सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास पर डबल इंजन की सरकार तेजी के साथ विकास कार्य कर रही है। उन्होंने गुरूवार को 25 गांवो की सड़कों का लोकार्पण किया। अल्लीपुर, सरायमीर, फत्तनपुर, दरीखा, महुआर आदि गांव में बनी सड़कों का लोकार्पण किया। इस अवसर सूरज श्रीवास्तव, मनोज राय, संतोष गौड़, राकेश पाठक, वीरेन्द्र नाथ मिश्र, जयराम उपाध्याय, गौतम चौबे, अखिलेश पाठक, सुग्रीव तिवारी, हरीश तिवारी, रंजीत चौहान आदि लोग उपस्थित थे।
संजरपुर प्रतिनिधि के अनुसार सदस्य विधान परिषद व प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक ने गुरुवार को देर शाम पैराडाइज कान्वेंट स्कूल मंडल अध्यक्ष अनुपम पांडे के नेतृत्व में पैराडाइज कान्वेंट स्कूल मे सभा का आयोजन किया गया। एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ हैं। कार्यकर्ता के बिना कुछ भी नहीं हो सकता। एमएलसी प्रतिनिधि कृष्ण कान्त पाठक ने बताया कि कुल 40 सड़कों का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया है। इस अवसर पर संदीप अस्थाना, संजय उपाध्याय, रीना उपाध्याय, राकेश राय, चंद्रेश गुप्ता, विकास पाठक, राकेश राय, जयराम उपाध्याय, बहादुर चौबे आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्र मिश्रा/राहुल यादव