अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील क्षेत्र के अजमतगढ़ सभागार में भारतीय जनता पार्टी का आजीवन सहयोग निधि कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह ने सरकार के एक वर्ष कार्यकाल पूरा होने पर उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि कहा अमृत सरोवर व ग्राम सचिवालय से सरकार चली गांव की ओर गांवों को सरकारी बस देकर जनपद मुख्यालय से भविष्य में जोड़ने का काम होगा।
उन्होंने कहा कि एक वर्ष के कार्यकाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गांव को अमृत सरोवर व ग्राम सचिवालय दिया जो एक बड़ी उपलब्धि है। एक छत के नीचे शासन द्वारा संचालित सभी लाभकारी योजनाओं से ग्रामीणों को आच्छादित किया जा रहा है जिससे उन्हें अब खंड विकास तहसील व जनपद मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। भाजपा सरकार भविष्य में गांव को बस से जनपद मुख्यालय से जोड़ने का कार्य करेगी। युवा भाजपा नेता संतोष सिंह टिप्पु व मनीष मिश्रा उर्फ पिंटू ने लोगों से आजीवन सहयोग निधि में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विजय पटेल, चंद्र शेखर सिंह, तारकेश्वर ओझा, सोनू सिंह, अरुण श्रीवास्तव, अनिल सिंह, ज्ञानेंद्र मिश्रा, शंभू यादव, विजय चौहान आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख प्रतिनिधि मनीष मिश्रा ने की।
रिपोर्ट-फहद खान