बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP Nadda पहुँचे वाराणसी, स्वागत से हुए अभिभूत

शेयर करे

सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने किया स्वागत

वाराणसी। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिनी दौरे पर वाराणसी पहुंच गए हैं। शाम को साढ़े सात बजे बाबतपुर के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नड्डा की फ्लाइट लैंड की। उनकी अगवानी सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने की। वहीं, बीजेपी पदाधिकारियों ने अंगवस्त्रम देकर और ढोल नगाड़ों संग काफी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। ज्ञात रहे, राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यकाल बढ़ने के बाद पहली बार जेपी नड्डा वाराणसी आ रहे हैं। इसको लेकर सर्किट हाउस से एयरपोर्ट तक स्वागत कार्यक्रम और ढोल-नगाडों के साथ जश्न चल रहा है।

भगवा रंग में रंगा शहर बनारस

पूरे शहर को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भगवा रंग में रंग दिया है। एयरपोर्ट तिराहा, महादेव वाटिका, गोकुल धाम, संत अतुलानंद स्कूल, सर्किट हाउस और मिंट हाउस में उनका स्वागत किया गया। बीजेपी के महानगर अध्यक्ष समेत हजारों कार्यकर्ता गाजे-बाजे के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष का अभिवादन कर रहे हैं। आज जेपी नड्डा सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। शुक्रवार को काशी विश्वनाथ धाम में ज्योतिर्लिंग की पूजा-अर्चना कर 11 बजे तक गाजीपुर को रवाना हो जाएंगे। उनके पूरे दौरे में उट योगी भी साथ रहेंगे। शुक्रवार को सर्किट हाउस से विश्वनाथ मंदिर जाने के दौरान लहुराबीर और मैदागिन पर भी भव्य स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। दोनों नेता गाजीपुर के आईटीआई मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।

कई भाजपा नेता रहे मौजूद

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यकाल विस्तार के बाद पहले काशी आगमन पर पार्टी ने भव्य स्वागत की योजना बनाई है। इस दौरान एयरपोर्ट पर पिंडरा विधायक अवधेश सिंह, मंत्री अनिल राजभर, स्वतंत्र प्रभार मंत्री रविंद्र जायसवाल, विधायक त्रिभुवन राम, विधायक सुशील सिंह,नवीन कपूर, हंसराज विश्वकर्मा, अभिषेक राजपूत, पवन सिंह, विनय सिंह हिटलर सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *