भाजपा एमएलसी ने किया सीसी रोड का शिलान्यास

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। क्षेत्र के जमीन दशाव गांव में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक ने शक्ति संयोजक विक्रम बहादुर सिंह पूर्व फौजी के घर से पिच रोड तक सीसी रोड का शिलान्यास किया।
जमीन दशाव गांव में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने विक्रम बहादुर सिंह फ़ौजी के घर से पिच रोड तक 100 मीटर सीसी रोड का शिलान्यास कर लोगो को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि अपने निधि से सीसी रोड बनवाने का प्रस्ताव दिया था। अब इस क्षेत्र के लोगों को आने-जाने में काफी सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चारों तरफ विकास कार्य हो रहा है।
समाजसेवी अवनीश सिंह ने कहा कि गांव में इस तरह का पावन और पुनीत कार्य करने के लिए धन्यवाद देता हंू। पूरी ग्राम सभा इसके लिए आजीवन आभारी रहेगी। विगत 40 वर्षों से यह रास्ता इतना खराब था कि इस पर चलना मुश्किल था। चंद्रजीत तिवारी ने कहा कि जमीन दशाव में सेक्टर संयोजक विक्रम बहादुर सिंह के आवास से लेकर मेंन रोड तक सीसी रोड का निर्माण हम सबके नेता विजय बहादुर पाठक के कर कमलो द्वारा किया गया। पूरे जनपद में इन्होंने सेक्टर संयोजकों को लाइट व सीसी रोड देने का कार्य किया है और अपने विकास निधि से पूरे क्षेत्र का विकास कर रहे हैं। युवा नेता हर्षित सिंह ने कहा कि अतरौलिया विधानसभा में सभी सेक्टर संयोजको को जो कार्य दिया गया था उसी क्रम में आज यहां जमीन दशाव में 100 मीटर सीसी रोड का लोकार्पण कार्यक्रम हुआ है। इस मौके पर शक्ति संयोजक विक्रम बहादुर सिंह, दीनानाथ, प्रीतम शुक्ला, प्रेम शंकर शुक्ला, सत्यम सिंह गप्पू, चंदन सिंह, अवनीश सिंह आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *