मजहराजगंज/अंजान शहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। एक हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार ने जीयनपुर कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने उसके साथ अभद्रता की।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के छपरा सुल्तानपुर गांव निवासी पीड़ित आनंद गौड़ पुत्र नर्वदेश्वर गौड़ का आरोप है कि लाटघाट बाजार में होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा के सदर लोकसभा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ आए थे। समाचार कवरेज करने वह भी पहुंचा था। इसी दौरान गड़ेरूआ गांव निवासी उधम सिंह पुत्र अशोक सिंह द्वारा उसके साथ हाथापाई की गयी और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए आंख निकालने व जान से मारने की धमकी दी गई। जब प्रार्थी इस प्रकरण के संबंध में जीयनपुर कोतवाली पर सूचना देने जा रहा था इस दौरान भाजपा नेता और कई स्कूलों के प्रबंधक द्वारा प्रार्थी को फोन पर धमकी दी गयी। उसका आरोप है कि कार्यक्रम में भाजपा के बड़े पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे परंतु घटना के समय सभी लोग मूकदर्शक बने रहे। पीड़ित पत्रकार आनंद गौड़ ने उधम सिंह के खिलाफ जीयनपुर कोतवाली पर लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी है।
रिपोर्ट-राजनरायन मिश्र/फहद खान