बिलरियागंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरदार पटेल की 150वीं जयंती को लेकर पूरे प्रदेश में 20 नवम्बर तक होने वाली एकता यात्रा का आयोजन मंगलवार को गोपालपुर बिधानसभा के रुपयनपुर में स्थित प्राचीन पातालनाथ महादेव मन्दिर के प्रांगण से प्रारम्भ हुई जिसमें भाजपा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में भाग लिये।
एकता यात्रा भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य जयनाथ सिंह और बिधानसभा प्रत्याशी सतेन्द्र राय के संयुक्त नेतृत्व में निकाली गई। जो परशुरामपुर, डिप्टी की छावनी होते हुए इस्माईलपुर गोरिया बाजार में समाप्त हुई। इस दौरान भारी संख्या में लोग पैदल ही पूरे जोश और उल्लास के साथ हाथ में तिरंगा झण्डा लिये चल रहे थे। इस एकता यात्रा में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सरदार पटेल द्वारा देश की एकता और अखण्डता को कायम रखने में उनके द्वारा किये गये कार्याें का गुणगान करते हुए वन्दे मातरम् के गगन भेदी नारे लगाये गये। नारों से पूरा क्षेत्र देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो गया। वही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस भी मौजूद रही।
इस अवसर पर पूर्व क्षेत्रीय मंत्री भाजपा विनोद राय, निवर्तमान जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण पाल, प्रशासनिक प्रमुख रामसागर सिंह, रामपाल सिंह, आशुतोष मिश्र, रविन्द्र प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्र, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पारस नाथ यादव, शैलेन्द्र तिवारी, मण्डल अध्यक्ष दीपक मिश्र, मण्डल अध्यक्ष रुद्रप्रकाश राय, बृजेश सिंह, विशाल सेठ, प्रधान दीनानाथ मिश्र, लालजी सिंह, कुँवर रणंजय सिंह, प्रधान हरीश पाठक, अभिषेक राय बन्टी, तेजप्रताप सिंह, चन्द्रपाल सिंह, चन्दू मौर्य आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-तारकेश्वर मिश्र