मामले के 13वें आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में किया पेश
वाराणसी (सृष्टि मीडिया)। जिले में भाजपा नेता पशुपति नाथ सिंह की हत्या में वांछित 20 इजार के इनामी बदमाश को एसटीएफ और सिगरा पुलिस ने सोमवार रात कैंट रोडवेज के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में था। प्रकरण में 13वें आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। सिगरा इंस्पेक्टर राजू सिंह के अनुसार गिरफ्तार आकाश सरोज उर्फ टमाटर चंदुआ छित्तूपुर का रहने वाला है। पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह 307 गैंग का सदस्य है। अन्य आरोपियों संदीप गुप्ता, विशाल राजभर, श्याम बाबू अन्य के ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है।
यह है मामला
बतादें, बीते 12 अक्टूबर की देर शाम अपने दोस्तों चंदुआ सट्टी निवासी मंटू सरोज, राहुल सरोज, बाबू सरोज के संग जयप्रकाश नगर कॉलोनी में ठेके पर शराब पी रहा था। इस दौरान नशे में धुत्त होने के बाद आपस में सभी गाली-गलौज करने लगे। उस दौरान भवन स्वामी राजकुमार सिंह अपने कुछ लोगों के साथ आए और बाबू सरोज से उलझ गए और पिटाई की। इस पर बाबू, राहुल और मंटू ने मारपीट की जानकारी 307 नंबर व्हाट्सएप ग्रुप पर दी। सूचना के आधार पर दिनेश पाल, सूरज यादव, अनूप सरोज, मंटू सरोज, अभिषेक सरोज, गणेश सरोज, मनीष पांडेय, रमेश पाल, सुरेश सरोज, श्यामबाबू, पवन, साहिल गुप्ता, संदीप गुप्ता, विशाल राजभर, विकास राजभर के संग लाठी-डंडे और रॉड से लैस होकर पहुंचे और राजकुमार की पिटाई शुरू कर दी। राजकुमार के अधमरा होने पर बेटे को बचाने पशुपति नाथ सिंह (71) आए तो वह भी गुस्से की भेंट चढ़ गए। रॉड से उनके सिर पर कई वार किया था। फरारी के दौरान रॉड को सामनेघाट पुल से गंगा में फेंका था। उपचार के दौरान पशुपतिनाथ सिंह ने ट्रामा सेंटर में दम तोड़ा था।
रिपोर्ट : अमन विश्वकर्मा