निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के गंधुवई गांव में आगामी 16 मई को प्रधानमंत्री की चुनावी जनसभा को लेकर सोमवार को भाजपा नेताओं ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर चल रही है। लगातार उच्च अधिकारियों और भाजपा नेताओं द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। सोमवार को कार्यक्रम स्थल पर टेंट लगाने व हेलीपैड बनाने का कार्य शुरू हो गया है। भाजपा लालगंज जिलाध्यक्ष सूरज कुमार श्रीवास्तव, भाजपा नेता गंधुवई निवासी दीपक कुमार सिंह लगातार कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगे हुए हैं। भाजपा नेता क्षेत्र के आसपास के गावों में घर-घर जाकर लोगों से जनसंपर्क कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम की जानकारी दे रहे हैं।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र