भाजपाइयों ने बैठक कर सेवा पखवाड़ा पर की चर्चा

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर पंचायत कटघर लालगंज के सभागार में भारतीय जनता पार्टी मंडल लालगंज की बैठक हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा जिला मंत्री डा.शैलेंद्र यादव व विशिष्ट अतिथि चेयरमैन लालगंज विजय सोनकर रहे।
बैठक में आगामी नगर निकाय चुनाव एवं प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर एवं स्नातक एमएलसी चुनाव के संदर्भ में कार्ययोजना बनाई गई। मुख्य अतिथि डॉ.शैलेंद्र यादव जिला मंत्री भाजपा ने कहा कि नगर निकाय चुनाव परिसीमन एवं सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य परीक्षण मेला, मोदी व्यक्तित्व प्रदर्शनी, स्वच्छता अभियान, जल संरक्षण, कृत्रिम अंग वितरण, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती, मन की बात, विविधता में एकता, लाभार्थी संपर्क अभियान, निशुल्क वैक्सीनेशन कैंप, टीवी मुक्त भारत, पौधरोपण कार्यक्रम, खादी की खरीदारी को बढ़ावा देना सहित आदि कार्यक्रम आयोजित किया जाना है, जिसकी जानकारी दी गयी। इस अवसर पर रजनीकांत त्रिपाठी, आदर्श राय, सर्वेश राय, कृष्ण कुमार मोदनवाल, सहादुर सोनकर, संतोष तिवारी, सुनील कुमार सिंह उर्फ डब्बू, नंदन जायसवाल, संचिता श्री चौहान, धर्मराज सिंह, संजय जायसवाल, रजनीश जायसवाल, अशोक राय, इंद्राज चौहान, जितेंद्र सोनकर उर्फ रोमी शिवसागर बरनवाल, मोहम्मद जैद, हर्षवर्धन सिंह, विनोद राय, धर्मेंद्र सोनकर, विशाल राय आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मकसूद आजमी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *