अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिहार में आयोजित एक चुनावी जनसभा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखने को मिला। शुक्रवार की शाम स्थानीय सीमा हॉस्पिटल के सामने भाजपा कैम्प कार्यालय पर एकत्र हुए कार्यकर्ताओं ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी का पुतला फूंककर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाए और प्रधानमंत्री की माता जी के सम्मान में अपमानजनक टिप्पणी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
जिला उपाध्यक्ष चंद्रजीत तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान उनके रैली मंच से प्रधानमंत्री की स्वर्गीय माता जी पर अभद्र टिप्पणी की गई, जो 140 करोड़ भारतीयों और देश की महिलाओं का अपमान है। मंडल अध्यक्ष सुभाष निषाद ने कहा कि राहुल गांधी को अपने कार्यकर्ताओं के इस कृत्य के लिए सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए, अन्यथा उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। धर्मेंद्र निषाद राजू ने कहा कि यह पुतला भारत के सम्मान के लिए फूंका गया है। प्रधानमंत्री की दिवंगत माता जी के खिलाफ गाली देने वालों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।
इस मौके पर सुनील पांडे, घनश्याम पांडे, हरिभान पांडे, कन्हैया पांडे, बृजेश पांडे, राजू राजभर, संतराम निषाद, देवनारायण मिश्र, जय किशन पांडे, रमेश सिंह रामू, श्याम बिहारी चौबे, शिवपूजन तिवारी, आशुतोष पांडे, राकेश तिवारी, राम रतन पांडे आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद