पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र गोपालपुर में भाजपा नेता सत्येंद्र राय ने देवारा क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए कई विभाग के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं को देखते हुए अधिकारियों को अवगत कराया।
इसी कड़ी में ग्राम गंगापुर एवं मलहपुरवा मंे घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ने तथा तेज बहाव के कारण हो रही कटान से परेशान ग्राम वासियों के बीच में पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग, बाढ़ खंड, बिजली विभाग, एवं विकास खंड महाराजगंज के अधिकारियों के साथ पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। इस आपदा से ग्राम वासियों के बचाव हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुए काटन को रोकने की समुचित व्यवस्था तथा आवश्यकता अनुसार अधिक प्रभावित क्षेत्र के लोगों के विस्थापन के लिए तत्काल स्थान चिह्नित करते हुए कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही ग्राम वासियों के साथ उनकी हर मुसीबत में साथ रहने का आश्वासन दिया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने भी हर संभव मदद करने की बात कही। इस मौके पर क्षेत्र के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-बबलू राय