अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भाजपा के वरिष्ठ नेता और श्रम प्रकोष्ठ के प्रमुख रमाकांत मिश्रा ने सांसद अफजाल अंसारी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा जातिवादी राजनीति नहीं, बल्कि समग्र विकास की राजनीति करती है। अपने अतरौलिया स्थित आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश और प्रदेश हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
अफजाल अंसारी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनके परिवार पर अपराध के गंभीर आरोप हैं, वे समाज को दिशा देने की बात कर रहे हैं। अफजाल अंसारी का पूरा खानदान आपराधिक इतिहास से भरा पड़ा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मऊ और गाजीपुर में सिर्फ अंसारी परिवार का ही दबदबा रहा है। सांसद, विधायक, सब एक ही परिवार से हैं।
उन्होंने समाजवादी पार्टी को समाप्तवादी पार्टी करार देते हुए कहा कि सपा में नेतृत्व एक परिवार तक ही सीमित है। श्री मिश्रा ने कहा कि भाजपा अगड़े-पिछड़े, दलित की राजनीति नहीं करती, बल्कि सभी वर्गों के समावेशी विकास पर विश्वास रखती है। उन्होंने दावा किया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा एक बार फिर 2017 की तरह 350 से अधिक सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी। उन्होंने पीडीए गठबंधन और समाजवादी पार्टी की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए। आजमगढ़ में हाल ही में हुई एक घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सपा नेताओं में अपने बुजुर्गों का सम्मान करने की संस्कृति भी खत्म होती जा रही है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद