आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भाजपा नेता महेंद्र मौर्य ने अपने ऊपर हुए प्राणघातक हमले में पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए गृहमंत्री, मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक को जिलाधिकारी के माध्यम से पत्रक भेज कर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी है।
उक्त लोगों को भेजे गये पत्रक में महेंद्र मौर्य ने उल्लेख किया है कि पिछले कुछ महीनों से भाजपा के मंडल से लेकर जिला स्तर तक के कार्यकर्ताओं पर या तो हमला हुआ या फिर फर्जी मुकदमों में फंसाया गया है। पुलिस के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा उन्हीं असामाजिक तत्वों का साथ दिया जा रहा है।
श्री मौर्य ने बताया कि 28 अगस्त की रात सिधारी थानान्तर्गत रेलवे स्टेशन के बौरहवा बाबा मंदिर से घर जाते समय उनके ऊपर प्राणघातक हमला हो गया। घटना के बाद 112 नम्बर की पुलिस आयी, दूसरे दिन सिधारी थाना पर प्रार्थना पत्र दिया गया। लेकिन 5 दिन तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। पांच दिन बाद प्रार्थना पत्र में उल्लिखित बातों को नजर अंदाज करते हुए मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया परंतु उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गयी। उन्होंने बताया कि मैं प्रतिदिन घर से मंदिर जाता था। उस दिन सीधे मंदिर पहुंच गया था। यदि मैं हेलमेट न पहना होता तो मेरी हत्या निश्चित थी। प्रकरण को गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए किसी सक्षम अधिकारी से जांच में आधुनिक टेक्नालाजी का प्रयोग कराकर अपराधियों को चिन्हित किया जाय और उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाय जिससे भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो और उनके जानमाल की सुरक्षा हो सके।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार