माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर के सार्वजनिक स्थानों पर मंगलवार को भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आंसू द्वारा ठंड से बचाव के लिए अलाव जलवाया गया। इनके द्वारा विभिन्न स्थानों पर लगभग 50 कुंतल लकड़ियां स्वयं के खर्च से गिरवाई गई।
बढ़ रही ठंड में माहुल नगर पंचायत प्रशासन द्वारा अलाव की समुचित व्यवस्था न होने के कारण बाजार में लोग ठंड से ठिठुरते हुए प्रशासन को दो दिनों से कोस रहे थे। जानकारी होने और ठंड से लोगो को ठिठुरता देख सुजीत जायसवाल आंसू द्वारा बाजार में 50 स्थानों पर लकड़ियां गिरवा कर अलाव जलवाया गया। इनके इस कार्य की नगर में प्रशंसा हो रही है।
रिपोर्ट-श्यामसिंह