माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के स्टोन 223के पास गुरुवार शाम पांच बजे कार का टायर फटने से भारतीय जनता युवा मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रानू प्रताप राणा गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे की सूचना पर तहबरपुर और अहरौला थाने की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर घायलावस्था में एंबुलेंस के माध्यम से आजमगढ़ के मंडलीय चिकत्सालय में भर्ती कराया।
अहरौला थाना क्षेत्र के गनवारा गांव निवासी भाजपा नेता रानू प्रताप राणा अपने साथी राहुल सिंह राही के साथ अपनी टीयूबी कार से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से घर लौट रहे थे। वाहन चालक मुसाफिर चला रहा था। जैसे ही वे तहबरपुर थाना क्षेत्र के स्टोन 223 के पास से गुजरी। वाहन का अगला दाहिना टायर फट गया और उनकी कार सड़क पर पलट गई। कार में आगे बैठे रानू प्रताप राणा गंभीर रूप से घायल हो गए और वाहन चालक और उनके साथी राहुल सिंह राही को मामूली चोटे आई। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष तहबरपुर, थानाध्यक्ष अहरौला सुनील कुमार दुबे सहित यूपीडा की पुलिस फोर्स पहुंच गई और एंबुलेंस के माध्यम से गंभीर रूप से घायल रानुप्रताप राणा को मंडलीय चिकित्सालय आजमगढ़ में भर्ती कराया। जहा उनका इलाज चल रहा है।
रिपोर्ट-श्यामसिंह