पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गोपालपुर विधानसभा अंतर्गत पटवध कौतुक गांव निवासी इंद्रदेव राय उर्फ विनोद राय 64 वर्ष बचपन से ही समाजसेवी प्रवृत्ति के रहे और भाजपा में अपनी साख बनाकर सबके दिलों दिमाग में बस गए थे। बुधवार को लखनऊ में इलाज के दौरान दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई।
जैसे ही यह सूचना ग्राम वासियों को मिली, ग्रामीणों और पार्टी के लोगों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। बृहस्पतिवार को सुबह 10 बजे शव घर पर पहुंचते ही कोहराम मच गया। अंतिम दर्शन के लिए ग्रामवासियों और भाजपा के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उमड़ पड़े। बचपन से ही व्यक्तित्व के धनी थे। सभी लोगों के सुख-दुख में सहयोग करते थे। पूर्व में एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रहे। क्षेत्र के बेरोजगार युवकों को एनजीओ के माध्यम से जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार द्वारा चलाई जा रही नीतियों के तहत काम करवाते थे जिससे लोगों की जीविका चलती थी। पार्टी के लिए भी अपना पूरा समय देते थे। आज उनके आकस्मिक निधन से लोग स्तब्ध रह गए। उनके शव को सैकड़ो लोगों के मौजूदगी में दोहरीघाट मुक्ति धाम पर ले जाकर अश्रुपूरित नेत्रों से अंतिम संस्कार किया गया। इनके पास दो बेटे और एक बेटी है तीनों लोग शादीशुदा हैं।
इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण पाल, प्रेम प्रकाश राय, मंडल अध्यक्ष रूद्र प्रकाश राय, सीडब्ल्यूसी बेंच आफ मजिस्ट्रेट अखिलेश सिंह, उमेश गौंड, हलदर दुबे, जगतपाल सिंह, राकेश सिंह, संतोष पासवान आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-बबलू राय