फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र के एक स्कूल में वोटर चेतना महा अभियान के तहत तहसील स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवकों व युवतियों को मतदाता बनाकर उन्हें पार्टी की विचारधारा से जोड़ने की बात कही गई। इस अभियान को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।
मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय ने कहा कि भाजपा वोटर चेतना अभियान चला रही है, जिसके अंतर्गत मतदाताओं से कार्यकर्ता सीधा संपर्क करें। उन्हें उनके वोट की कीमत बताएं। वोटर चेतना अभियान के अंतर्गत तहसील क्षेत्र के लिए गठित टीम के साथ-साथ क्षेत्र में जाकर कार्यकर्ता इस काम को अंजाम देंगे।
वोटर चेतना महा अभियान के फूलपुर पवई विधान सभा संयोजक सन्तोष पांडेय ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह अभियान बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ पर वोटर बढ़वाने का कार्य करेंगे। अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष भानु चौहान एवं संचालन रत्नेश कुमार बिंद ने किया। इस मौके पर विधान सभा के सह संयोजक अंशुमान जायसवाल, दिलिप सिंह बघेल, राजमनि यादव, सूरज अग्रहरि, हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, शेख गुलजार आजमी, अनिल कुमार, विजय सोनकर, सुरेश कुमार गुप्ता, महेंद्र कुमार, संजय, राकेश यादव, आकाश बरनवाल अखिलेश चौधरी, जगन्नाथ, गोविंद यादव, अखिलेश आर्य आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय