आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भारतीय जनता पार्टी आजमगढ़ के पल्हनी मण्डल का अध्यक्ष एडवोकेट शशिकांत विश्वकर्मा को घोषित किए जाने पर विश्वकर्मा समाज उत्साहित है। सिविल लाइन स्थित एक सभागार में भाजपा नेता व शिल्प अनुसंधान एवं विकास संस्थान के जिला मीडिया प्रभारी मोनू विश्वकर्मा के नेतृत्व में नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष शशिकांत विश्वकर्मा को सम्मानित किया गया।
भाजपा नेता मोनू विश्वकर्मा ने बताया कि विश्वकर्मा समाज शुरू से ही भारतीय जनता पार्टी के लिए समर्पित रहा है। लम्बे समय के बाद विधानसभा सदर के अंतर्गत आने वाले पल्हनी मण्डल का अध्यक्ष पिछड़ी जाति के शशिकांत विश्वकर्मा को मंडल अध्यक्ष बनाए जाने से पार्टी सहित विश्वकर्मा समाज उत्साहित है। सभी के प्रति आभार जताते हुए मंडल अध्यक्ष शशिकांत विश्वकर्मा ने कहा कि पार्टी हित में जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। बधाई देने वालों में डॉ अखिलेश विश्वकर्मा, मोनू विश्वकर्मा, रजनीश विश्वकर्मा, अरुण विश्वकर्मा, रवि नंदन विश्वकर्मा, पवन विश्वकर्मा, रविंद्र विश्वकर्मा प्रधान, अशोक विश्वकर्मा, अंकित विश्वकर्मा, उमेश विश्वकर्मा, सुरेश विश्वकर्मा सभासद, मिथिलेश चौरसिया, आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार