मोदी के नेतृत्व में 24 में फिर बनेगी भाजपा सरकार-राजनाथ सिंह

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित होने अतरौलिया पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी मृतक समधन सरस्वती सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। राजनाथ सिंह ने पंडाल में मौजूद भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओ से मिलकर उनका कुशल क्षेम जाना।
रक्षामंत्री की सुरक्षा के लिए स्थानीय स्तर पर भी कर्मचारियों एवं पुलिस की 2 घेरा बनाया गया था। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के हेलीकॉप्टर को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण भी पहुचे थे। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पहलवानों के मुद्दे का हल जल्द ही निकलेगा उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच हो रही है। वही संसद के नए भवन के शुभारंभ के अवसर पर विपक्षियों के विकास के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह कोई संसद का सत्र नहीं था बल्कि एक सार्वजनिक कार्यक्रम था। मैं समझता हूं कि सभी राजनीतिक पार्टियों को इस में भाग लेना चाहिए था क्योंकि यह देश के लिए एक गौरव का विषय था। उन्होंने कहा कि आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने दावा किया कि सरकार बखूबी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से बेरोजगारों को इस सरकार में नौकरियां मिली हैं वह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि पहले बेरोजगारी का आंकड़ा 6.4 या 6.2 था जो अब घटकर 4.6 रह गया है। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। केंद्रीय रक्षा मंत्री बुधवार को आजमगढ़ के अतरौलिया क्षेत्र के बुढ़नपुर के समीप भैरोपुर कला गांव में अपने रिश्ते की समधिन सरस्वती देवी के निधन के बाद उनकी तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। केंद्रीय रक्षा मंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की तरफ से पूरी तरीके से चौकसी बरती गई थी कार्यक्रम के कई घंटा पूर्व से ही आजमगढ़ अयोध्या मार्ग पर कई जगह डायवर्सन लगा दिया गया था। इसके अलावा अन्य रोड पर भी आवागमन प्रतिबंधित किया गया था। भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती भी की गई थी।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *