शिक्षा का अधिकार छीनना चाह रही भाजपा सरकार

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर रविवार को विधानसभा क्षेत्र लालगंज के चकिया भगवानपुर में पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष राजनरायन यादव ने की।
विधायक बेचई सरोज ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार दलितों और पिछड़ों के अधिकारों को कमजोर करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के सिद्धांतों का भाजपा द्वारा बार-बार अपमान किया जा रहा है, जिसे समाजवादी पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। विधानसभा अध्यक्ष राजनरायन यादव ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों को बंद करने की प्रक्रिया से सबसे अधिक नुकसान गरीब, दलित और पिछड़े वर्ग के बच्चों का होगा। शिक्षा हर बच्चे का मौलिक अधिकार है और भाजपा सरकार उसे छीनने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि आज किसान, नौजवान और छात्र सभी परेशान हैं। नहरों में पानी नहीं है, बिजली की अघोषित कटौती से किसान हताश हैं। यह सरकार अन्नदाता के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।
इस मौके पर सेक्टर प्रभारी सूरज यादव, नूर आलम, पांचू यादव, राम आसरे चौहान, महेंद्र यादव पूर्व सभासद, रामवृज यादव पूर्व प्रधान सहित कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *