भाजपा सरकार बो रही नफरत के बीज: जमाली

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर विधान परिषद सदस्य चुने जाने के बाद जनपद में प्रथम आगमन पर विधान परिषद सदस्य-शाह आलम गुड्डू जमाली का नेताओं व कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया। समाजवादी पार्टी के नि.जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई दी और लोकसभा लालगंज सपा प्रत्याशी घोषित होने पर दरोगा प्रसाद सरोज का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि गुड्डू जमाली को एमएलसी चुने जाने व दरोगा प्रसाद सरोज को प्रत्याशी बनाए जाने पर पार्टी को मजबूती मिली है।
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार से तंग आकर जनता पीडीए की सरकार बनाने जा रही है जिससे संविधान व लोकतंत्र की रक्षा हो सके। विधान परिषद सदस्य शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को बधाई दी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार नफरत का बीज बो कर जनता के हक और अधिकार पर डाका डालने का काम कर रही है। ऐसी सरकार को उखाड़ कर फेंकने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिस विश्वास से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुझे जिम्मेदारी दी है उसे मैं सूद सहित वापस करने का प्रयास करूंगा। पार्टी को आजमगढ़ में ही नहीं पूरे पूर्वांचल में मजबूत कर जीत दिलाने का काम करूंगा। इस अवसर पर विधायक अखिलेश यादव, पूजा सरोज, पूर्व मंत्री विद्या चौधरी आदि उपस्थित रही। संचालन हरिप्रसाद दुबे ने किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *