गरीबों के लिए समर्पित है भाजपा सरकार: दारा सिंह चौहान

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मंत्री दारा सिंह चौहान ने प्रदेश सरकार के ‘‘सेवा, सुरक्षा व सुशासन’’ नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने पर गुरूवार को अंतिम दिन शहीद कंुवर सिंह उद्यान एवं हरिऔध कला केन्द्र में सीएम युवा उद्यमी विकास योजना, रोजगार मेला, स्वास्थ्य शिविर, ऋण कैम्प, आईसीडीएस विभाग, शिक्षा विकास, वन विभाग, पुलिस विभाग, पंचायती राज विभाग, खादी ग्रामोद्योग विभाग आदि विभागों द्वारा लगायी गयी जनपद स्तरीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र का भी वितरण किया।
मंत्री श्री चौहान ने कहा कि आजमगढ़ ऋषियों, मुनियों की धरती है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री देश के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं एवं दिन रात गरीब, असहाय व्यक्तियों के लिए कार्य कर रहे हैं। यह सरकार गरीबों के लिए समर्पित है। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है, जिससे पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा रहा है।
उन्होने कहा कि आज गरीब की जमीन को गुण्डों द्वारा कब्जा नही किया जाता है, क्योंकि उनको पता है कि योगी सरकार का बुल्डोजर चल जायेगा।
इसके पूर्व कारागार मंत्री, मण्डलायुक्त विवेक, डीआईजी सुनील कुमार सिंह, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना एवं मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना की उपस्थिति में हरिऔध कला केन्द्र के ओडिटोरियम में प्रदेश सरकार की 8 वर्ष की उपलब्धियों एवं महाकुम्भ के सफल आयोजन पर केन्द्रित लघु फिल्म का प्रदर्शन एलईडी के माध्यम से किया गया। इसके पश्चात मण्डलायुक्त एवं डीआईजी ने मंत्री को अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन सुनील दत्त विश्वकर्मा द्वारा किया गया।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *