गुमराह कर राजनीति कर रही भाजपा : चंद्रशेखर आजाद

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। दौना जेहतमंदपुर में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि भाजपा की सरकार लोगों को गुमराह करके राजनीति कर रही है। एक वैवाहिक कार्यक्रम में दौना जेहतमंदपुर में मोहम्मद शोएब अंसारी के घर आज रविवार को चंद्रशेखर आजाद वाराणसी से रविदास जयंती मना कर आशीर्वाद देने पहुंचे थे। इसके बाद वह गोरखपुर के लिए रवाना हो गए।
भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि बहुत दिनों तक राजनीतिक मित्रों द्वारा जनता को धोखा नहीं दिया जा सकता। उन्होंने कहा दलितों और मुसलमानों के साथ जो कुछ हो रहा है उसके जिम्मेदार वह खुद हैं। क्योंकि वह एकजुट नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा समय पड़ने पर एक न होना इनकी कमजोरी है। इसलिए वह खुद अपनी समस्याओं के जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि अभी तो कुछ लीडरों को टारगेट किया जा रहा है आने वाले समय में आम आदमी तक भी यह आंच आएगी। जो पिछले दिनों हमने कुछ संविधान के जरिए हासिल किया है उसे यह सरकार लेने का प्रयास करेगी और गुलामों जैसा जीवन जीने के लिए हमें मजबूर करेगी, लेकिन आज भी हमारे लोग नहीं समझ रहे हैं। इसलिए हम अपने वोट की ताकत को और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझें। इस अवसर पर डॉ.अली अख्तर, हाफिज इरफान, मंसूर अहमद नूर आलम उर्फ पप्पू प्रधान, मिर्जा साजिद बेग, डॉ.शाहनवाज आलम, फहीम आलम खान, हाफिज सोहैब, जियाउद्दीन उर्फ चुन्नू, गुलशद अंसारी, विकास सिंह राजा, अभिषेक उपाध्याय, चेतन त्रिपाठी जय प्रकाश यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *