भाजपा जिलाध्यक्ष का जगह-जगह हुआ स्वागत

शेयर करे

बिलरियागंज पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिला अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के लिये निकले सदर जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण पाल का जगह जगह स्वागत किया गया।
शनिवार को उनका काफिला बनकट बाजार, हाफिजपुर, जुनैदगंज चौराहा होते हुए कंधरापुर फिर मंदूरी होते हुए कप्तानगंज, महाराजगंज, परशुरामपुर, सरदहां, भीमबर बाजार, रौनापार होते हुए उनका काफिला वापसी में बिलरियागंज और जैगहां बाजार तथा पटवध सरैया और श्रीनगर सियरहां होते हुए बनकट में जाकर समाप्त हुआ। इस कार्यक्रम के तहत हर बाजार में वहां के सैकड़ों लोगों द्वारा उनके भव्य स्वागत की व्यवस्था की गई थी माला फूल, के साथ भव्य स्वागत समारोह संपन्न हुआ इसी क्रम में जैगहां बाजार के स्वागत समारोह की व्यवस्था शिव मंदिर के प्रांगण में बिलरियागंज मंडल उपाध्यक्ष सूर्य प्रताप श्रीवास्तव, श्रवन यादव, राहुल प्रजापति, हरकेश राजभर, अनिल श्रीवास्तव, बंटी श्रीवास्तव, चंद्र प्रताप लाल, फूलचंद, सुबहान सलमानी एवं मंदिर के पुजारी ब्रह्मानंद के साथ भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- तारकेश्वर मिश्र/बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *