पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर लोगों को उनके जीवन, उनकी उपलब्धियों और उनके विचारों के बारे में जानने का अवसर मिलेगा।
अटल जी के जन्म शताब्दी पर मिलने जुलने वालों में उनके परिवार के सदस्य, राजनीतिक नेता, सामाजिक कार्यकर्ता और आम जनता शामिल होगी। इस अवसर पर लोग उनके जीवन के अनुभवों को साझा करेंगे और उनकी उपलब्धियों को याद करेंगे। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाल तथा बिलरियागंज मंडल अध्यक्ष रूद्रप्रकाश राय, युवा मोर्चा के अध्यक्ष सूरज राय तथा मुन्ना राय, बबलू राय, विशाल विश्वकर्मा आदि लोगों ने शनिवार को अटल बिहारी वाजपेई के शुभचिंतक रहे ग्राम मानपुर निवासी स्वर्गीय महत्तम राय के निवास पर पहुंचकर उनके सुपुत्र श्रवण राय तथा बहू मंजू राय को माला तथा अंग वस्त्रम भेंट करके सम्मानित किया गया और उनके परिवार तथा अटल बिहारी वाजपेई के व्यक्तिगत संबंधों के बारे में श्रवण राय से विस्तृत जानकारी ली गई।
रिपोर्ट-बबलू राय