आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद के किसानों को समुचित मात्रा में यूरिया उपलब्ध न होने, धान क्रय केंद्रों की अनियमितता सहित अन्य समस्याओं के संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह के नेतृत्व में भाजपा का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिला।
प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि सहकारी समितियों द्वारा किसान को समुचित मात्रा में यूरिया उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है जिसके कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ खुले बाजार में खाद की कालाबाजारी की जा रही है। प्रतिनिधि मंडल ने मांग की कि किसानों को जोत के आधार पर खाद उपलब्ध कराई जाए और यूरिया की कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई हो। इसके अतिरिक्त डीसीएफ को भी उचित मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाय ताकि समितियों से जुड़े किसानों को खाद उपलब्ध हो सके। प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को इस बात से भी अवगत कराया कि धान क्रय केंद्रों पर धान की नियमित खरीद नहीं हो रही है जिससे किसान बहुत परेशान हैं। किसानों द्वारा सरकारी गोदाम से कॉमन धान के अंतर्गत सफेद मंसूरी धान का बीज खरीद कर खेती की गई थी लेकिन अब धान क्रय केंद्र सफेद मंसूरी धान खरीदने से मना कर रहे हैं। प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से कहा कि धान विक्रय केंद्रों को सफेद मंसूरी धान सहित कॉमन धान के अंतर्गत आने वाले सभी धान प्रजातियों को खरीदने का निर्देश दें। जिलाधिकारी ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष ब्रजेश यादव, अजय कुमार सिंह, अवनीश मिश्र, पूर्व महामंत्री दिवाकर सिंह, प्रवीण सिंह, दुर्गेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार