कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को लगाया अबीर-गुलाल
डीडीयू नगर (सृष्टि मीडिया)। भामाशाह भारतीय जन पार्टी व अखिल भारतीय साहू राठौर महासभा के तत्वावधान में मुगलसराय में साहू समाज के एकजुटता और आपसी प्रेम-सौहार्द्र को बढ़ाने के उद्देश्य से गुलाल व अबीर लगाकर समाजिक एकता का परिचय देते हुए होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर भाभाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुजीत गुप्ता ने शिरकत की। इस दौरान मुगलसराय के व्यापारियों के साथ रामप्रकाश गुप्ता उर्फ कल्लू, हरी लाल साहू, बिंदेश्वरी प्रसाद गुप्ता, गिरधारी प्रसाद गुप्ता, रामकरण साहू, चंदौली जिला अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता व अन्य लोग उपस्थित रहे।