बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर पंचायत चुनाव में निर्दल प्रत्याशी मंशाराम ने पहली जीत दर्ज की। भाजपा समर्थित प्रत्याशी उर्मिला देवी को कुल प्राप्त मत 2559 वहीं सपा प्रत्याशी ललित कुमार डब्लू को 1472 मत प्राप्त हुए। बसपा प्रत्याशी बलवीर को 1263 मत प्राप्त हुए वहीं निर्दल प्रत्याशी मंसाराम को 4159 प्राप्त हुए।
कांग्रेस प्रत्याशी मंजूलता को 90 मत प्राप्त हुए। निर्दल प्रत्याशी सांगीलाल को 1169 मत प्राप्त हुए। निर्दल प्रत्याशी रीता सोनकर 217 मत, निर्दल प्रत्याशी रामधारी सोनकर 136 मत, निर्दल प्रत्याशी सीता को कुल 49 मत प्राप्त हुए। निर्दल प्रत्याशी रामनारायण प्रसाद को 30 मत प्राप्त हुए। निर्दल प्रत्याशी रामचन्द्र को कुल 8 मत प्राप्त हुए शेष मतदान नोटा पर 10 मत पड़े। सम्पूर्ण मतदान 11162 हुआ था। इस प्रकार से निर्दल प्रत्याशी मंशा राम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी की उर्मिला देवी को 1600 मतों से पराजित किया। बूढ़नपुर नगर पंचायत से निर्दल प्रत्याशी मंशा राम ने जीत दर्ज की। निर्दल प्रत्याशी के समर्थकों में जोश देखने को मिला। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना प्रक्रिया सकुशल संपन्न हुई, जीते प्रत्याशी को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह