हमेशा विकास की बात करती है भाजपा-सत्येन्द्र बारी

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद के गोपालपुर विधानसभा अंतर्गत मानपुर ग्राम सभा में जन चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तर प्रदेश सरकार के सत्येंद्र बारी उपस्थित रहे। अखिल बारी संघ अध्यक्ष आजमगढ़ राजीव बारी तथा भारतीय जनता पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष मयंक गुप्ता व मंडल अध्यक्ष बिलरियागंज रुद्र प्रकाश राय मंच पर उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत कीरत बारी के चित्र पर मुख्य अतिथि द्वारा धूप दीप जलाकर किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत बारी संघ के जिला अध्यक्ष राजीव बारी तथा मंडल अध्यक्ष रूद्रप्रकाश राय और जिला कोषाध्यक्ष मयंक गुप्ता तथा शिवानंद पांडे पूर्व प्रधान के द्वारा माला पहनाकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुधीर बारी ने किया। सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तर प्रदेश मुख्य अतिथि सत्येंद्र बारी ने अपनी जाति और समाज को अपना परिचय बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नमन किया कि हम जैसे पिछड़े गरीब वर्ग के लोगों को आज अपने साथ एक मंत्री का दर्जा देकर मंच पर बैठाने का काम कर रहे हैं यह हम लोगों के लिए बहुत गर्व की बात है। इस पार्टी में यह कुछ नहीं कहा जा सकता की कब कहां किस बुथ अध्यक्ष रहे कार्यकर्ता को मंत्रिमंडल में जगह मिल जाए। यह पार्टी जातिवाद नहीं करती सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ सबको एक साथ लेकर एक मंच पर हमेशा विकास की बात करती है और पिछले 8 सालों में देश-प्रदेश का अच्छा विकास हुआ है। यह किसी को बताने की जरूरत नहीं है। इसका सारे लोग अनुभव कर रहे हैं। इसलिए हम सबका दायित्व है की योगी और मोदी की सरकार को हम सब एकजुट होकर मेहनत करके आगे बढ़ाने का काम करें।
इस मौके पर प्रेमचंद बारी ,चंदन बारी, देवानंद बारी, मनोज बारी, कमल बारी, संतोष बारी, दीपक बारी ,सूर्य कुमार बारी, रमेश बारी ,सतीश बारी, राकेश बारी, रामदुलारे बारी, लक्ष्मण बारी, महेंद्र बारी, मनोज बारी, दुर्गा प्रसाद बारी, रिंकू बारी, कमलेश बारी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *