मार्टिनगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आम जनमानस के लिए जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना एक चुनौती का विषय बन गया है। जहां जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में लगभग 2000 तक का खर्चा आ रहा है वहीं लम्बी कानूनी प्रक्रिया होने के कारण अराजक तत्व इसका भरपूर लाभ उठा रहे हैं।
जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सर्वप्रथम प्रधान के लेटर पैड पर लिखवाना पड़ रहा है जिसके बाद दो गवाहों के भी हस्ताक्षर हो रहे हैं और प्रधान द्वारा सत्यापित इस पत्र को ले जाकर ब्लॉक पर ऑनलाइन करवाना पड़ रहा है। ऑनलाइन का खर्च लगभग 500 रुपया मांगा जा रहा है। उसके बाद ब्लॉक से वह तहसील पर जा रहा है जहां पर एसडीएम द्वारा रिपोर्ट लगाई जा रही है और उसे प्रमाणित कर बीडीओ को आदेशित किया जा रहा है और वहां से ऑनलाइन प्रमाण पत्र जारी करने के लिए जिले के संबंधित ऑफिस द्वारा ऑनलाइन क्रमांक जारी किया जा रहा है। तब जाकर ऑनलाइन जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बन पा रहा है। ब्लॉक और तहसील और वकील संबंधी खर्च हजार रुपए तक का आ रहा है लेकिन भाग दौड़ से बचने के लिए लोग तहसील परिसर में आने-जाने वाले बाहरी लोगों से अपना काम करवा रहे हैं जिसका खुला रेट 2000 से 2200 रुपये लिया जा रहा है। पीड़ितों ने कहा कि सरकार को इस मामले में कोई न कोई कदम उठाना चाहिए जिससे अन्य सुविधाओं की तरह जन सेवा केंद्र कॉमन सर्विस सेंटर से प्रमाण पत्र जारी हो सके और उसकी वैधानिक पुष्टि के लिए प्रधान और संबंधित ग्राम सभा के अधिकारियों द्वारा जांच कराई जाए जिससे प्रमाण पत्र भी बन जाए और लोगों को असुविधा भी न हो।
रिपोर्ट-अद्याप्रसाद तिवारी