जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड बनवाने में हो रही परेशानी

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड बनवाने में जनता को हो रही परेशानी को दूर करने और इसमें हो रही अवैध वसूली के विरुद्ध मंगलवार को भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी और जनपद के विभिन्न तहसीलों के उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
भारत रक्षा दल के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि स्कूलों में रजिस्ट्रेशन और अपार आईडी बनवाने के लिए आधार कार्ड की जरूरत है, और आधार कार्ड बिना जन्म प्रमाण पत्र के बनेगा नहीं, इसी जन्मप्रमाण पत्र और आधार कार्ड बनवाने में लोगों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है। गांव सचिव से तहसील स्तर तक काफी भाग दौड़ करना पड़ रहा है ऊपर से अवैध वसूली भी हो रही है। लोग त्रस्त हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से अनुरोध किया कि इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए कुछ दिनों तक एक टेबल से सारी कार्यवाही पूर्ण कर जन्म प्रमाण पत्र जारी करवाने की व्यवस्था की जाय। इस हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव ने कहा कि जनता के भागदौड़ की परेशानी और वसूली पर नियंत्रण नहीं हुआ तो इसे हम लोग सरकार तक पहुंचाएंगे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *