भीषण गर्मी में पक्षियों को पिला रहे पानी

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भीषण गर्मी में आम आदमी के साथ पशु पक्षी भी परेशान हैं। पर मानवता की नई पहल सेल्फी विथ सकोरा अभियान चला परिंदो की जान बचाने के लिए युवा अपने छत पर सकोरे में पानी रखने हेतु विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता अभियान चला रहे हैं। आंगन में दाना पानी रखने की अपील की जा रही है।
अभाविप की मुहिम रंग ला रही है। लोग जागरूकता का परिचय देकर दाना पानी का इंतजाम भी कर रहे हैं। अभियान के तहत परिषद् कार्यकर्ता पक्षियों के लिए सकोरा में दाना पानी का इंतजाम अपने घर, आंगन, बागीचे में कर रहे हैं। जिला प्रमुख जगदम्बा प्रसाद सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता एसएफडी गतिविधि के अंतर्गत जनपद के सभी नगर इकाइयों में सेल्फी विद सकोरा अभियान से जुड़ कर पशु पक्षियों की सेवा में लगे हुए हैं। अतरौलिया में उत्कर्ष पाण्डेय, कोयलसा में महावीर, बसही में शिवम गोस्वामी, कप्तानगंज में शुभम यादव, निजामाबाद में गोलू सरोज, बिलरियागंज में सुनील गौड़, रौनापार में पवन शुक्ला, जीयनपुर में अमित शर्मा, मुबारकपुर में आरती गोंड, सठियाव में आशीष सिंह, चंदेश्वर में गौरव तिवारी, मेहनगर में उद्देश्य जयसवाल आदि मजबूती से लगे हुए हैं। प्रांत कार्यसमिति सदस्य डॉ.अब्दुल अजीज आजमी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के इस अभियान से समाज के सभी लोगों को जुड़ना चाहिए और राष्ट्र के पुनर्निर्माण में अपनी सहभागिता निभानी चाहिए।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *