पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज कस्बे में आए दिन जबरदस्त जाम लगा रहता है जिससे कस्बा वासियों सहित क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। आजमगढ़ शहर से बिलरियागंज वाला रोड जिस पर लगभग लाखों लोगों का दिन भर आवागमन चलता है। यह रोड बिलरियागंज से महाराजगंज, राजेसुल्तानपुर होते हुए टांडा भी चली जाती है तथा बिलरियागंज से रौनापार और बिलरियागंज से जीयनपुर होते हुए गोरखपुर भी निकल जाती है।
बिलरियागंज कस्बा बहुत सकरा है विशेष करके कासिमगंज मोहल्ले से लेकर नई चौक तक आए दिन जाम लगा रहता है। पुलिस प्रशासन भी हमेशा मुस्तैद रहता है लेकिन फिर भी इससे कोई निजात नहीं मिल रही है। लोगों का कहना है कि बिलरियागंज बाजार से एक बढ़िया बाइपास रोड होना चाहिए जिससे बड़ी गाड़ियां बाइपास रोड से निकल जाए तो जाम नहीं लगेगा। इसे देखते हुए कासिमगंज से एक बाइपास रोड बना जो कि बिलरियागंज विद्युत उपकेंद्र के पास निकलती है लेकिन वह काफी सकरा है और रोड भी इतनी खराब है कि उस पर बड़ी गाड़ियां या लोगों का चलना दूभर हो जाता है। केवल दशहरे के समय में जब बिलरियागंज का मेला लगता है उस समय पुलिस प्रशासन द्वारा समस्त वाहनों को रोककर बाईपास का रास्ता दिखाया जाता है। यही सिस्टम हमेशा होना चाहिए। अब देखना है कि शासन प्रशासन इस जाम से निजात के लिए क्या करता है।
रिपोर्ट-बबलू राय