रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे बाइक सवार को झपकी आने से बाइक डिवाइडर से टकरा गई जिससे बाइक सवार युवक घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के सराय निवासी अंकित राजभर 22 वर्ष अपने साथियों के साथ चार बाइकों से महाकुंभ स्नान के लिए गया था। मंगलवार को बाइक से वापस लौटते समय रानी की सराय कस्बे के निजामाबाद मोढ़ पर अंकित को झपकी आ गई और बाइक डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना में अंकित घायल हो गया। स्थानीय नागरिकों ने स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया जहां उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा