आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। फूलपुर थाना पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी करने वाले अभियुक्त को चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने आरोपी को सम्बंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।
वादी जयप्रकाश पाण्डेय थाना फूलपुर द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि अभियुक्त विरेन्द्र सिंह पुत्र सभाजीत सिंह निवासी गयापुर थाना जौतपुर जिला अम्बेडकरनगर द्वारा वादी की मोटर साइकिल बजाज प्लेटिना चोरी कर लिया गया है। लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरु कर दी। बुधवार को उप निरीक्षक जयप्रकाश पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त विरेन्द्र सिंह पुत्र सभाजीत सिंह निवासी गयापुर थाना जौतपुर जिला अम्बेडकरनगर को रोडबेज चौराहा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय