दीवार से टकराई बाइक, छात्र की मौत

शेयर करे

माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। फूलपुर कोतवाली के दखिनगांवा गांव के समीप शुक्रवार सुबह कुत्ते को बचाने के चक्कर में बाइक दीवार से टकरा गई। जिसमें बाइक पर पीछे बैठे युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा उसका ममेरा भाई घायल हो गया। अलसुबह हुई इस घटना से कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची अम्बारी चौकी की पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजवाने के साथ ही साथ पंचनामा बनवाकर शव को पोस्टमार्टम हेतु मंडलीय चिकित्सालय भेज दिया।
फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के फत्तेपुर शेर अली गांव निवासी अमन बिंद 18 वर्ष पुत्र स्व.जोगेंद्र बिंद बाइक द्वारा माहुल बाजार से दूध खरीद कर घर जा रहा था। बाईक को जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के सरवन पूरा निवासी उसके मामा का लड़का शनि बिंद चला रहा था। जैसे ही ये दोनों दखिनगावा गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास पहुंचे, सामने से कुत्ता सड़क पार कर रहा था उसे बचाने के चक्कर में गति तीव्र होने के कारण बाइक अनियंत्रित हो गई और सामने स्थित एक घर की दीवार से टकरा गई। पीछे बैठा अमन बिंद बाइक से उछलकर दूर जा गिरा और उसके सिर के चिथड़े उड़ गए। मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा शनि बिंद घायल हों गया। जैसे ही इसकी सूचना मृतक अमन के स्वजनों और गांव वालों को हुई कोहराम मच गया। उसकी मां पिंकी रोते रोते बदहवास हो गई। स्वजनों के करुण क्रंदन और चीख पुकार से लोगों की आंखें डबडबा गई। मृतक अमन घर में सबसे छोटा था। घर में दो बहने बड़ी थी जिनका विवाह हो चुका है और उससे बड़े भाई पवन बिंद रोजी रोटी के सिलसिले में परदेश रहता है।
इनसेट–
हेलमेट पहना होता तो बच जाती जान
माहुल (आजमगढ़)। बाइक के मकान की दीवार में टकराने से हुई अमन बिंद की दर्दनाक मौत के बाद उमड़ी भीड़ में एक ही बात लोग कह रहे थे कि काश दोनों हेलमेट लगाए होते तो शायद जान बच जाती।
रिपोर्ट-श्यामसिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *