निजामाबाद आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद तहसील के नन्दनगर बाजार में डीजे बंधी पिकअप गाड़ी ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी घटना स्थल ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
निजामाबाद कस्बा निवासी फैयाज पुत्र अलाउद्दीन अपनी मोटरसाइकिल से अपनी दुकान बंद कर निजामाबाद घर खाने जा रहे था उसकी नन्दनगर बाजार में खतिर पुर रोड पर सैलून कि दुकान थी वह रोज दोपहर में घर खाना खाने जाता था दोपहर में खाना खाने जा रहा था कि नन्दनगर बाजार में निजामाबाद कि तरफ से तेज रफ्तार आ रही डीजे बंधी पिकअप गाड़ी ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिसके कारण बाइक सवार कि घटना स्थल पर ही मौत हो गयी और पिकअप गाड़ी को तेज रफ्तार से चालक लेकर भाग गया। घटना कि जानकारी मिलते ही निजामाबाद थाना प्रभारी सचितानन्द यादव अपने हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र