पटवध, आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज थाना अंतर्गत पटवध कौतुक गांव निवासी अनिल बनबासी उम्र लगभग 21 वर्ष पुत्र जयराम अपने किसी काम से बाइक द्वारा कहीं जा रहा था कि रास्ते में मुबारकपुर थाना अंतर्गत बिजरवां गांव के पास पहुंचा था तभी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई राहगिरो द्वारा इसकी सूचना मुबारकपुर थाना को दी गई मौके पर पहुंची मुबारक थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। मृतक तीन भाइयों में छोटा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मचा था।
रिपोर्ट-बबलू राय