पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रौनापार थाना क्षेत्र के कादीपुर के पास बुधवार की देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। अनियंत्रित बाइक ट्रैक्टर के हल से जा टकराई, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रौनापार थाना क्षेत्र के सिकंदोपुर निवासी श्यामनयन यादव 26 वर्ष पुत्र स्व. छट्ठू यादव अपने मित्र रविंद्र यादव निवासी गुर्दनपुर और प्रदीप के साथ बुधवार शाम चांदपट्टी बाजार से अंडा लेकर घर लौट रहा था। इसी दौरान कादीपुर के पास सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन से बचने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर के हल में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि श्यामनयन यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रविंद्र और प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। इस संबंध में रौनापार थानाध्यक्ष मंतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट-बबलू राय