लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर स्थित मंगई नदी पुल के पास शनिवार की रात्रि लगभग 11 बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बरदह थाना क्षेत्र के अहिरौली कृतमलपुर गांव निवासी 30 वर्षीय विकास यादव पुत्र विजेंद्र यादव शनिवार की रात किसी आवश्यक कार्य से जिला मुख्यालय जा रहे थे। वह मोटर साइकिल से जैसे ही मुहम्मदपुर स्थित मंगई नदी पुल के पास पहुंचे थे कि अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए और घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक तीन भाई, दो बहन में सबसे बड़े थे और घर पर ही ट्रैक्टर व अन्य गाड़ी चलवाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। हादसे में मौत की खबर सुनते ही माता मीरा देवी व पत्नी प्रिया समेत पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक की पत्नी प्रिया की 10 दिन बाद डिलेवरी होने वाली है। यानी 10 दिन बाद घर में किलकारियां गूंजने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही हादसे ने पूरे परविार को सदमें में डाल दिया। विकास के पिता विजेंद्र यादव ने गंभीरपुर थाने में तहरीर दी है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद