माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अहरौला थाना क्षेत्र के गनवारा बाजार के पास सोमवार की भोर में लगभग चार बजे सड़क पर बैठे सांड़ से टकराकर बाइक सवार स्टूडियो संचालक की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा सहयोगी घायल हो गया।
उदैना गांव निवासी 32 वर्षीय अजय कुमार अग्रहरी पुत्र स्व. सूरज अग्रहरि की अहरौला के चांदनी चौक पर पूर्वांचल स्टूडियो के नाम से दुकान है। रविवार की शाम क्षेत्र के सल्लाहगढ में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में अपने सहयोगी दनियालपुर निवासी 25 वर्षीय वीरंेंद्र पुत्र जोखू के साथ वीडियोग्राफी करने के लिए गए थे। वहां से काम खत्म होने पर सोमवार की भोर में पल्सर बाइक से दोनों लौट रहे थे। गनवारा बाजार के पास बीच सड़क बैठे सांड से अजय की बाइक टकरा गई। टक्कर के बाद बाइक इतनी ऊपर उछली हेलमेट निकल गया और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। अजय सिर के बल रोड पर गिरे। सहयोगी वीरेंद्र का पैर टूट गया।
राहगीरों ने हादसे की सूचना परिवार को दी। परिवार के कुछ लोग घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों को माहुल स्थित प्राइवेट हास्पिटल ले गए, जहां डा. ने अजय को मृत घोषित कर दिया। अभी छठ पूजा के दिन ही अजय की भाभी ने बच्ची को जन्म दिया था।
इनसेट–
जवान बेटे के गम में बेहोश हो गईं मां
माहुल (आजमगढ़)। 75 वर्षीय माता लक्ष्मी देवी जवान बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई और बेहोश हो गईं। मृतक दो भाइयों में छोटे थे। बड़े भाई संजय कुमार अग्रहरि घर पर ही रहते हैं। एक वर्ष पहले पिता सूरज अग्रहरि की मौत हो चुकी है।
इनसेट–
एक पखवाड़े पहले ही कैमरे के लिए लिए थे लोन
माहुल (आजमगढ़)। 15 दिन पहले ही लोन लेकर अजय कुमार ने वैवाहिक कार्यक्रम में पैसा कमाने के लिए बड़ा ड्रोन कैमरा लिया था और मां से कैमरे का उद्घाटन कराया था। परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन एक ही झटके में खुशियां मातम में बदल गईं।
इनसेट–
खेत के साथ जान के दुश्मन भी बन रहे पशु
माहुल (आजमगढ़)। छुट्टा पशुओं का आतंक खेत-खलिहान तो रहा ही है, लेकिन वह जान के दुश्मन भी बन रहे हैं। इसकी बानगी अजय की मौत रूप् में सामने आई। गांव हो या बाजार, हर तरफ लोग ऐसे पशुओं से परेशान हैं और सरकार की कोई ठोस नीति नहीं बनी। अजय कुमार अविवाहित और काफी मिलनसार के साथ परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य थे।
रिपोर्ट-श्यामसिंह